ये 3 नेचुरल तरीके मेकअप रिमूवर की तरह करेंगे काम और नहीं होगा आपकी त्वचा को नुकसान
मेकअप लगाना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी उसे हटाना भी है। तो जरूरी है कि आप एक सही मेकअप रिमूवर का चयन करें जो न सिर्फ आपकी स्किन के लिए परफेक्ट हो बल्कि आपकी आवश्यकतानुसार भी सही समय पर काम आए। अगर आपको बाहर के मेकअप रिमूवर प्रोडक्ट्स समझ नहीं आते तो आप घर पर भी खुद से स्किन फ्रेंडली मेकअप रिमूवर बना सकती हैं। इस लेख में हम आपको तीन तरीके के खुद से बनाए गए मेकअप रिमूवर बता रहे हैं। बताई जा रही सामग्रियां आपके घर में आसानी से उपलब्ध होंगी जो आपकी त्वचा को कई फायदे देने में भी मदद करेंगी।
वाटरप्रूफ मेकअप के लिए मेकअप रिमूवर -
वाटरप्रूफ मेकअप को हटाना बहुत मुश्किल का काम है और ये आसानी से स्किन से हटते भी नहीं हैं। मेकअप को हटाने के चक्कर में स्किन को ज्यादा रगड़ने से त्वचा पर सूजन आ सकती है। इसलिए, ऐसे में आपको वाटरप्रूफ मेकअप हटाने के लिए एक प्रभावी मेकअप रिमूवर की जरूरत है।
सामग्री -
- बादाम का तेल 45 मिलीलीटर
- 1 विटामिन ई कैप्सूल
- 60 मिलीलीटर गुलाब जल
बनाने का तरीका -
- एक केप्सूल लें और फिर उसे अन्य दो सामग्रियों के साथ मिला दें।
- अब इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में डाल दें और अच्छे से चलाएं।
- फिर इसे कॉटन पैड या रूई पर छिड़कें और अच्छे से इससे मेकअप को साफ करें।
- बिना रगड़े हुए आपका मेकअप आसानी से इस नुस्खे से साफ हो जाएगा।
कील-मुहांसों के लिए मेकअप रिमूवर –
Photo from The Essential Life
कील मुहांसों वाली त्वचा पर मेकअप को हटाना सबसे बड़ा मुश्किल भरा काम होता है। आपको ऐसे मेकअप रिमूवर की जरूरत होती है जो प्रभावी होने के साथ-साथ आपके छिद्रों को भी अच्छे से साफ कर दें।
सामग्री -
- 50 मिलीलीटर जोजोबा तेल
- टी ट्री तेल की पांच बूंद
- एक विटामिन ई कैप्सूल
बनाने का तरीका -
- एक कैप्सूल लें और फिर उसे अन्य दो सामग्रियों के साथ मिला दें।
- अब इन सामग्रियों को एक बोतल में स्टोर करके रख दें और जब जरूरत पड़े तब इसका इस्तेमाल करें।
- आप स्किन को साफ करने के लिए भी इसे टोनर के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं और किसी भी तरफ की गंदगी व धूल मिट्टी को क्लीन कर सकती हैं।
- इससे आपकी स्किन पर सूजन नहीं आएगी और कील-मुहांसों से जुडी परेशानी भी नहीं बढ़ेगी।
चलता-फिरता मेकअप रिमूवर –
अगर आप हमेशा अपने साथ मेकअप रिमूवर को लेकर नहीं चल सकती, तो ये छोटे-छोटे टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं। यह बहुत ही आसान है और आप इस टिप्स का उपयोग कहीं भी और कभी भी कर सकती हैं।
- एक मध्यम आकार का साफ ब्यूटी ब्लेंडर लें और फिर उसे पानी में छोड़ दें।
- अब इसे साफ, कॉम्पेक्ट बॉक्स या कंटेनर में रख दें। आप इसे अपने बैग में रखकर कही भी जा सकती हैं और जब जरूरत पड़े इसकी मदद से मेकअप साफ कर सकती हैं।
- ध्यान रहे ब्लेंडर को एक बार इस्तेमाल करने के बाद उसे धोना न भूलें।
फीचर इमेज - Makeup and Beauty
टेक्स्ट बाय- GirlStyle IN