घर में हो रही हैं बोर तो आप भी लॉकडाउन में सीखें इन बेहतरीन डिजाइन से नेल आर्ट 

घर में हो रही हैं बोर तो आप भी लॉकडाउन में सीखें इन बेहतरीन डिजाइन से नेल आर्ट 

Nails
By Samprita on 08 Sep 2020
Senior Digital Editor

अगर आप भी घर बैठे-बैठे बोर हो रही हैं तो आप भी आज से नेल आर्ट के डिज़ाइन इस लेख के जरिए सीख सकती हैं। यहां हम आपको बेस्ट और मजेदार नेल आर्ट डिज़ाइन बता रहे हैं जिन्हें आप घर बैठे-बैठे ट्राय कर सकती हैं।

Advertisement
Advertisement

फ्लोरल आर्ट डिज़ाइन

0-2Photo from Life world women

नेल पर बनी फूलों की डिज़ाइन बेहद क्यूट लगती हैं और ये आपके किसी भी ड्रेस पर बहुत अच्छी लगेगी। यह फूलों की डिज़ाइन पर्ल हेड पिन और टूथपिक की मदद से बनाई जाती है। डॉट्स बनाने के लिए पर्ल हेड को टूल की तरह इस्तेमाल करें और स्माइली फेस या पत्तियां बनाने के लिए टूथपिक का उपयोग करें।

ग्लिटर नेल आर्ट

askideasPhoto from askideas

मेनिक्योर करवाने के बाद आप नाखून के ऊपरी सफेद हिस्से को छोड़ दें और फिर बस उसी पर ग्लिटर नेल पोलिश लगाएं।

क्यूटिकल्स नेल आर्ट डिज़ाइन

Advertisement
Advertisement

PinterestPhoto from Pinterest

आप ग्लिटर को क्यूटिकल्स के ऊपर इस्तेमाल करें और बेस नेल कलर को एक आकर्षक स्टाइल के साथ दिखने दें।

टेप नेल आर्ट डिज़ाइन

Golden nailPhoto from Golden nail

आप टेप की मदद से ये नेल आर्ट डिज़ाइन बना सकती हैं।

पिंक स्काय नेल आर्ट डिज़ाइन

 PinterestPhoto from Pinterest

आप अपने नाखूनों पर पिंक नेल कलर लगाकर, उसपर पतले से ब्रश से स्काय बना सकती हैं।

Advertisement
Advertisement

समर नेल आर्ट डिज़ाइन

 PinterestPhoto from Pinterest

आपको ये क्यूट नेल आर्ट बेहद पसंद आएगा।

ग्रंजी नेल आर्ट डिज़ाइन

 

 PinterestPhoto from Pinterest

ब्लैक नेल कलर पसंद है? तो आप grungy design को ट्राय कर सकते हैं। ombre के साथ ब्लैक नेल कलर को लगाएं।

 

फीचर इमेज  - L’orealparis

टेक्स्ट बाय- GirlStyle IN